सरकार

दुआ भींच के मुट्ठी में, दवा की कतारें लगती हैं। बोलियां सांसों की भी यहाँ बीमारों की लगती हैं। जो चिल्लाते हैं, बचे कुछ फरिश्ते इधर-उधर हैं, वरना सन्नाटा पसरा रहता है, ये मुर्दों का शहर है। जहाँ देखो मातम सा छाया लगता है, जैसे किसी बुरे सपने का साया लगता है। बंद कर लो, आँखें बंद करने से क्या होगा? कराहती चीखें, बिलबिलाती सिसकियों का, जैसे कोहराम सा आया लगता है। ...

February 4, 2025  · #435

सुबह तेरी आवाज से शरू होती थी

सुबह तेरी आवाज से शरू होती थी , रात ढलती थी तेरे नाम से … बहुत कोशिश की, तुझे जेहन से निकालने की, तुम फिर भी आ जाते थे सपनो में कितने आराम से। तुम्हे क्या पता कितनी रातें हमने जाग कर गुजारी हैं, तुम्हे क्या पता कितने आंसूं हमने छिपकर हैं बहाए, तुम्हे तो लगता होगा तकलीफें सिर्फ तुम्ही को मिली हैं , तुम्हें क्या पता कितनी तकलीफ हम अपने अन्दर हैं दबाये। ...

October 5, 2014  · #255