तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी

तुझे कभी डर लगे जो अगर, हम छोड़ जाएंगे, कभी देना आवाज जोर से, फिर लौट आएंगे, मैं अक्सर वादा निभा पाता तो नहीं , फिर भी तुझसे चलो ये वादा रहा। तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं। तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं … तुझे क्या लगा हम जो गए, तुझे भूल जाएंगे , ऐसा तो नहीं मेरे न रहने से, नाते टूट जाएंगे, ऐसी प्यारी चीज को भी भला, कोई भूला करता है ? बोलो! तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं। तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं … ...

September 11, 2014  · #246

Loaf of bread

For each loaf of bread you provide, You add another link in the chain on my thighs, You made me a cripple, I wonder what was it all worth, Wouldn’t it have been better to have starved and died. ~RavS

September 8, 2014  · #245

अब उतर भी आओ ज़मीं पर।

धरती पर जश्न होगा, हर कोई तब मग्न होगा, बजेगा मदहोशी का संगीत , खुद थिरकने का मन होगा… बंजर मिट्टी को बूँद मिलेगी, रुक गई बयार चल पड़ेगी, कुछ टहनियाँ उदास पड़ी हैं, तुम्हे देख फिर झूम उठेंगी… बस… अब उतर भी आओ ज़मीं पर। अब उतर भी आओ ज़मीं पर। रह गयी तुम्हारे बिना, कुछ पंक्तियाँ लफ़्ज़ों बिना, कुछ आँखें दीदार को, कुछ होंठ मुस्कुराये बिना… कुछ बैठे हैं आस में, तुमसे मिलने की ताक में, शायद मन्नत मिल ही जाय, कुछ ऐसे ही एहसास में… बस… अब उतर भी आओ ज़मीं पर। अब उतर भी आओ ज़मीं पर। ...

September 3, 2014  · #244

छोटी सी लड़की की बातें इतनी बड़ी

एक छोटी सी पागल सी लड़की थी, बातें बड़ी बड़ी मगर करती थी। बड़े अजीब से सपने थे उसके, कुछ पराय कुछ अपने थे उसके, अभी उड़ना कहाँ सीखा था उनने, पंख लगने बाकी थे उनमे, अपने सपने अपने में ही कैद रखती थी, कोई छीन न ले, थोड़ा सा तो डरती थी। लोग लड़ा करते थे उससे हर बात पे, वो बेबात लोगों से लड़ा करती थी। कभी मुह सिकोड़ती, कभी मुह बनाती थी, वजन न बढे, तो थोड़ा कम ही खाती थी। खैर ये तो हर लड़की की कहानी है, उसमे क्या अलग था, ये बात कइयों से अंजानी थी, कभी नाखुनो को तिरंगे में रंगती, कभी हाथों को मेहँदी से ढंकती, कभी कुछ पहनती, कभी कुछ पहनती, कभी कभी कुछ और ही ढंग से सजती। ...

August 27, 2014  · #243

माँ

मत दो रोटी मुझको माँ, चाहे भूखा ही रहने दो, मत सुलाओ गोद में अपनी माँ, सारी रात चाहे जागने दो, मत सहलाओ माथा मेरा माँ, भूत से मुझको डरने दो, कर दो बंद कमरे में माँ, अँधेरे में चाहे सिसकने दो। पर मत नाराज हो माँ, मुझे रोना आता है… मुझसे तुम नाराज़ मत हो। जब तुम नाराज होती हो माँ, बहुत बुरा लगता है… तुम जब नाराज होती हो तो। ...

August 25, 2014  · #242

मुझे तू पूरा का पूरा चाहिए

क्या तूने कहा, किसे खबर किसको पता , मैं तो तेरी आवाज ही सुनता रह गया … पुतला था, जाने कहाँ से आया तू, जान मुझमे फूंक दी, तूने क्या असर किया, मचल पड़ी सांस भी उखड़ी उखड़ी, धीरे से क्या ऐसा कहा, न गलत पता न कुछ सही, तुझे देखने को एक नज़र, रात ने भी सुबह कर दी, बाँट ले दुनिया नफरत तेरी चाहे जितनी भी, पर प्यार तो मुझे तेरा सारा चाहिए , न आधा चाहिए न अधूरा चाहिए, मुझे तू पूरा का पूरा चाहिए। चाहिए… मुझे तू पूरा का पूरा चाहिए। ...

August 18, 2014  · #241

मुझे जीने दो

ये फ़िज़ा में ज़रा ज़रा सा, धुंआ जो घुला घुला सा, हवा में कुछ सुगबुगाहट भी है, मेरे होने की शायद आहाट ही है, बस अब शोर न करो, कुछ देर… कुछ देर मुझे जीने दो। ~रबी [ It’s in the air a little bit, Fumes which is mixed, There are a few murmurs in the air, It’s probably the signal of my presence, Now, please don’t make any noise, Just let me… Let me live for sometime. ] ...

August 16, 2014  · #240

NOT ME

My whole life has been a merry-go-round of distancing people and craving their intimacy, While I am not busy hating the world, what I seek from it is a little empathy, Whining about burdensome relations but keeping them close, clutched firmly, A paradox in the man who loves being alone but always fears being lonely. It’s a constant fight between trying to love people all the while hating their guts, An unending see-saw between wishing people happiness and trying not to be jealous, Sometimes everything in life is so crystal clear, sometimes nothing at all makes sense, A struggle to reach the doors of bliss, only to find the keys missing in the end. ...

August 12, 2014  · #239

I took some drugs today

I was drowning in my own mucous. Fluids flowing from nose, mouth ‘n ears, Saliva in and saliva out, Puking in and Puking out, The windpipe was stinging like hell, Like that kid taking tequila shots felt. Some powdered substance and a syringe, Some through mouth and Some through veins. I took some drugs today, It wasn’t pretty but I had to take. I couldn’t eat, I couldn’t sleep. Shivering like a weathered leaf, Spiking headache was unbearable, The back was broken beyond recognizable. The legs said we can no longer hold on , I was burning like a pre-heated oven, More para- and more analgesic, Couldn’t take more lest I would have killed. ...

August 7, 2014  · #238

कतरा

एक कतरा तेरी आँखों से बहे तो सही, दुनिया को आग न लगा दूँ तो कहना, एक लम्हे की जरूरत है, तू दे तो सही, सारी ज़िन्दगी न बिता दूं तो कहना। छोड़ बीतीं बातों को, अब मैं बदल गया हूँ , अगर अब भी फिर बदल जाऊं, तो कहना। ~रबी [ Let a single tear drop from your eyes, I swear I will burn the whole world, I need just a moment, you just give that to me, I swear I will live my whole life. Leave the talks of the past, I have changed, And I swear, I will never change again. ] ...

August 5, 2014  · #237