बस आज मेरा ये कहा मान लो

नहीं कुछ कहने की जरूरत नहीं, नहीं कुछ करने की जरूरत नहीं, एक घुटन सी महसूस होती है, बस यों ही पास बैठे रहो। नहीं मुझे चाँद नहीं चाहिए, आसमाँ के सितारों की चाहत नहीं, बहुत अकेला लग रहा है, बस मेरा हाथ थामे रहो। नहीं मेरा हँसने का मन नहीं, आज मुस्कुराने का मन नहीं, आज दिल है बस रोती रहूँ, अपनी बाहों में छुपा लो। नहीं कहीं घूमने नहीं जाना, बाहरी नज़ारों से इश्क नहीं, आज चाहत है बस सोती रहूँ, अपने सीने में पनाह दो। ...

July 15, 2012  · #78

लौट आओ, बस एक बार

सालों बीत गए, लेकिन आज भी, कभी कभी दर्द उठता है, कभी कभी चुभन होती है, जब अचानक तुम्हारी याद आती है। लोग कहते हैं, समय बड़ा बलवान होता है, सारे घाव भर देता है, शायद सच भी है, क्योंकि अब खून नहीं रिसता, अब आँसू नहीं निकलते। पर दर्द तो आज भी होता, साँसों में तड़प तो आज भी होती है, काश बाहर के घाव नहीं भरते, काश आँखें नहीं सूखती, शायद कोई ये तकलीफ देख पाता, शायद कोई दर्द कम कर पाता। ...

July 12, 2012  · #77

मेहरुल

वाह मेहरुल! खेल ये तुमने अच्छा ही खेला, मुझसे अपना सब कुछ हार गयीं, बस एक मुझे ही जीत लिया! ~रबी [ Great Mehrul! You played such a clever game, You lost everything to me,but made sure you finally win me! ]

July 6, 2012  · #75

मोहसिन

मेरी दिक्कत और उसकी परेशानी में अंतर सिर्फ़ इतना रहा मोहसिन, मेरे पास वक्त ना रहा और वो वक्त का मोहताज़ हो गया… ~रबी [ The only difference between my dilemma and his problem was, That I didn’t have time left with me and he had to beg for time… ]

July 4, 2012  · #74

ग़म

तेरे ग़म मिटा नहीं सकता तो क्या, तेरे ग़म भुला तो सकता हूँ, तेरे आँसू हटा नहीं सकता तो क्या, कुछ देर हँसा तो सकता हूँ … ~रबी [ So what if I can’t remove your sadness, I can make you forget them, So what, if I can’t remove your tears, I can make you laugh for a while. ]

June 28, 2012  · #71

तुझे माफ़ किया

जन्म तूने मुझे दिया, जा तूने मुझे ख़रीद लिया, अब ज़लील कर, तू नीलाम कर, ना परवाह जो अंजाम कर, रहम कर, बस इतना सा परवरदिगार, ज़िन्दगी ना देना अगली बार। जा खुदा… इस बार मैंने तुझे माफ़ किया… ~रबी [ You gave me birth, Yes, now you own me forever, Now insult me or auction me, I don’t care what you do to me, But do a favor, if you can, Don’t give me life next time. ...

June 20, 2012  · #70

आ बरस

ना रहा अब विश्वास, रब्बा तेरे भरोसों पे , ना ही तुझसे कोई आस, तू करेगा कोई तरस, गम के बादल तो छायें हैं बरसों से, है हिम्मत, तो अब आ बरस। ~रबी [ Belief in your trust is broken forever God, No longer do I hope, you will show any pity on me, The clouds of sadness are overhead since ages, Let it rain now, if you have the guts. ] ...

June 19, 2012  · #69

जुल्फें

उसकी लहराती जुल्फें देखीं तो याद आया मुझे… लटें मेरी भी कभी लम्बी हुआ करती थीं ! ~रबी [ When I saw her hair flowing like a river, I remembered… I too used to have long silky hairs! ]

June 15, 2012  · #68

तारीफ़ -ए-काबिल

मुझसे फ़साद क्या है तू मुझे बता, मैं हूँ तेरा बिस्मिल अभी भी। अपनों को मेरे, तकलीफ़ दे मुझे सजा देना, ऐ ख़ुदा, तेरी ये अदा तारीफ़ -ए-काबिल नहीं। ~रबी [ Tell me what’s your problem with me, I am still your disciple, But to punish me by hurting my loved ones, Oh God, This style of yours isn’t praise-worthy. ]

June 4, 2012  · #67

अभी बाकी है

खुदा, जो तू ना पूरी कर सका, मेरी वो फ़रियाद अभी बाकी है। डर लगता है कोई देख ना ले, आँखों में आँसुओं कि प्यास अभी बाकी है। घाव भरे तो वक्त हो गया बहुत, पर दर्द का एहसास अभी बाकी है। मैं कुरेदता नहीं जानकर, पर दिल के किसी कोने में दफ़न, हाँ… उसकी याद अभी बाकी है। ~रबी [ The one you couldn’t fulfill, God, that wish of mine, still remains. ...

May 27, 2012  · #65