बेदर्द

हमें “बेदर्दी” की ज़िल्लत न दो, हम “बा-दर्द” कहलाते हैं, बेदर्द तो वो होते हैं, जो ता-उम्र बे-दर्द रह जाते हैं। ~रबी [ Don’t call me heartless, I am “hurt-full”, Heartless are those, who remain “hurt-less” their whole life. ] ## 2 liners are always my favorite. Fastest to write. But writing something clever/witty is always the challenge. Thanks Akshita. ##

March 16, 2014  · #165

जीने की रज़ा

तुम गयी, सांस गयी, सांस लेने कि वजह गयी, जिस फ़िज़ा कि सोहबत में जीता था, तेरे संग संग वो फ़िज़ा गयी. कुछ दीवाने कहते थे, बहार है बहार है, तुम गयी, तो लगता है आ खिज़ा गयी, तुमको देखा तो आते आते, एक पल को रुक क़ज़ा गयी. अब तो तुम ही बताओ किस के लिए जियें, जो थोड़ी थी बची हुई, तुम गयी, तो वो जीने की भी रज़ा गई। ...

March 13, 2014  · #164

घर से निकलना

क्यों मौसम बदला बदला है देखो, क्या इसने भी तुम्हारी अंगड़ाइयों की अदा सीख ली। क्यों चल रही है सर्द हवा बेवजह रुक रुक कर, क्या इन्होने भी तुम्हारी धड़कनो की संगत है कर ली। निकले तो खुशनुमा धूप थी, पहुँचते पहुँचते बरसात हो गयी , क्या तुमने ही आसमान को खिले चेहरे से गीली लटें छटकने की तामील दी। पेड़ हैं झूमते, पत्तियां हैं कांपती, बेलें थर्राती हैं, टहनियाँ हैं अलापती, क्या वजह हो सकती है, कुदरत से रिश्ता तोड़कर, अब तो बस सब तुम्हारी पायल का ही कहा सुनती। ...

March 11, 2014  · #163

बरबादियाँ

मैं क्या प्यार करूँगा तुझे, जो मुझे खुद से इश्क़ नहीं , मैं क्या दे पाउँगा तुझे, जो मेरे पास खुद के लिए कुछ नहीं , आना है तो आ, नयी बरबादियाँ दिखाऊं तुझे, या पूछ ले जाके उनसे, जो तुझसे पहले तबाह हुए, वो आज तक खुश नहीं। ~रबी [ How will I love you, when I don’t love myself, What will I give you, when I don’t have anything for self, If you still come in life, let me show you the new limits of disaster, Or go ask others, who got destroyed before you, they are still not happy with themselves. ] ...

March 1, 2014  · #162

इंतज़ार

मैं गुज़रा लम्हा नहीं, मैं लौट आउंगा, ऐतबार करो। ना भी आ सका जो अगर, तो तुम चले आना, मैं इंतज़ार करूँगा। ~रबी [ I am not a moment that’s gone, I will be back, believe me. But even if I couldn’t, you come there, I’ll wait for you. ]

February 28, 2014  · #161

रिश्ता

एक डोर है रिश्ता तेरा मेरा, जो खींच ले तो तर गया, जो छोड़ दे तो मर गया, जो ढील दी तो असर गया, जो कस ले तो किधर गया, जो बाँध ले तो हूँ तेरा, और जो काट दे तो बिखर गया। ~रबी [ Our relationship is like a thread, If you pull me with it I will be saved, if you leave it I will die, If you loosen it then your influence will be gone, if you tighten it then where will I go? If you tie me with it, I will be yours, and if you cut me off it I will be shattered. ] ...

February 27, 2014  · #160

चार दिन पहले

क्या हाल बताएं हम अपना तुम्हें, बस साँसें चल रही हैं, ना जाने किसकी दुआएं हैं, उठ जाते हैं चिता से हर रोज कुछ लोगों की खातिर आज कल, जीना तो वैसे हम चार दिन पहले ही छोड़ चुके हैं। ~रबी [ What shall I tell you about me, I am just breathing somehow, don’t know who prays for me, I get up from my grave, just for some people nowadays, Otherwise I have quit living since four days. ] ...

February 26, 2014  · #159

अब कुछ बचा नहीं...

किसी ने हूर, किसी ने नूर, किसी ने परी, किसी ने जलपरी कहा होगा, किसी के लिए मोहिनी, किसी के लिए अप्सरा, कोई कहे संजीवनी, किसी ने विष कन्या का नाम भी लिया होगा, अब क्या कहूँ इसके बाद तुम्हारे वास्ते, मेरे कहने के लिए अब कुछ बचा नहीं। किसी को हुई होगी चेहरे को चाँद समझने की गलतफहमी, कोई माथे को सूरज समझ बैठा होगा, किसी ने झुकी पलकों में आयतें ढूंढी होंगी, कोई जुल्फों को ही नमाज समझ बैठा होगा, किसी को हंसी से ख़ुशी नसीब हुई होगी, कोई उसी हंसी से जल मरा होगा, अब क्या ढूँढू खुली किताब में अपने वास्ते, मेरे ढूंढने के लिए अब कुछ बचा नहीं। ...

February 25, 2014  · #158

वक्त

बातें तो बहुत थीं, मंज़र भी सही बहुत था, कह कर रुला देने का , मकसद भी जिगर में कहीं बहुत था, बस ना थी मेरे पास वो सब कह पाने की हिम्मत, और ना उसके पास सुन पाने का वक्त ही बहुत था। ~रबी [ There was a lot to say, And it was a perfect time for it, To make them cry, by telling all that, I had this wish also deep inside, But what I didn’t have was the courage to say it, And what they didn’t have was the time to hear it. ] ...

February 23, 2014  · #157

बदनामी

हम तो फिरते थे छुप छुप के बदनामी के डर से, और बदनामी है कि हमसे ज्यादा मशहूर हो गई। ~रबी [ I used to remain obscure, to avoid infamy, But look! My infamy has become more popular than me. ]

February 10, 2014  · #154