इश्क़

इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है, कई राधा मीरा हो जाती हैं। ~रबी [ It usually happens in love, A lot of Radhas (lovers) become Meeras (devotees). ] ## Some say they have heard this line somewhere. If that’s true please do tell and I will remove this one from the blog. I believe in ‘stealing’ ideas but not plagiarism. ##

May 18, 2014  · #188

अश्क़

अश्क़ों का क्या है, ना समय ना बहाना, अश्क़ तो निकल ही आते हैं, साथ छोड़ने से पहले, साथ छूटने के बाद, दिल तोड़ने से पहले, दिल टूटने के बाद। अश्क़ सामने होते दांट देता, जो दोस्ती होती इनसे तो गम बाँट लेता, और जो होती दुश्मनी कसम से, बहुत लड़ता, बहुत झगड़ता। पर अश्क़ों का क्या है, ना अपना ना बेगाना, अश्क़ तो निकल ही आते हैं, दर्द देने से पहले, दर्द मिलने के बाद, सांस लेने से पहले, सांस लेने के बाद। ...

May 17, 2014  · #187

जीना छोड़ दिया

तुम मिलते थे जिस राह पर, हमने जाना छोड़ दिया, जो नाम तुम्हारा लेना पड़े, वो हमने कहना छोड़ दिया, तुम आते थे जिन ख्यालो में, हमने सोचना छोड़ दिया, आ ना जाओ सपनो में, डर से हमने सोना छोड़ दिया, फिर भी जो तुम्हारी याद ने पीछा न छोड़ा, थक हार कर हमने जीना छोड़ दिया। ~रबी [ You used to meet me there, I left going through those ways, If your name has to come in it, I left saying those things, You used to come in some thoughts, I stopped thinking such stuffs, I fear you would come in dreams, so I stopped sleeping, But still when your memories didn’t stop chasing me, I was left with no choice but to stop living. ] ...

May 14, 2014  · #186

सनी भाभी

मेरी प्यारी सनी भाभी, क्या पता था जन्मदिन आता है आपका भी, मुझे तो लगा था आपने दुनिया में अवतार लिया, भगवान न मिले तो दुनिआ ने आपको ही अपना लिया। लेकिन याद करो, आपकी कदर सबसे पहले भाई ने ही जानी थी, जो आपको खुद नहीं पता था, आपकी प्रतिभा भाई ने ही पहचानी थी, उम्मीद रहेगी आप भाई को, भाई आपको खुश रखे, वर्ना हम तो हैं ही… लाइन मारने के लिए ! ...

May 13, 2014  · #185

भाई क्यों उदास हो

जो दिल में बस्ते हों वो आँखों में उतर आएं तो, जो आँखों में तैरते हों वो दामन में छलक आएं तो, जो दामन में सिमटे हों वो हाथों से निकल जाएँ तो, नहीं पूछना चाहिए… भाई क्यों उदास हो। ~रबी [ Those who live in heart, if they come in the eyes, Those who float in eyes, if they spill on the shoulders, Those who stay on shoulders, if they leave the hands, You should never ask…. why are you sad bro. ] ...

May 10, 2014  · #184

जीने की भी फुर्सत नहीं

सोचेंगे फुर्सत में कभी तुझे किस हद्द तक मैंने जाना है , था कभी जो अक्स सा मेरा, क्यों आज वो मुझसे अंजाना है, शायद इल्म भी है मुझे इस बात की, पर मैं जान कर गौर करता नहीं, देते रहते हैं रह-रहकर खुद को तसल्ली, सोचें कैसे, आज कल जीने की भी फुर्सत नहीं। ~रबी [ Will sit down and think someday, to what extent have I known you, He who used to be my shadow, why is he a stranger to me now, May be I know the reason too, But I knowingly don’t think about it, I try to solace myself saying, How can I think, when I don’t have even time to live. ] ...

May 8, 2014  · #183

निगाहें

“निगाहें” इन्ही निगाहों में तो दुनिया बस्ती है, इन्ही निगाहों में रोज सोती, रोज जगती है, ये निगाहें जो बोलती कहा सुनती है, इन्ही निगाहों से तो ज़रा रोती ज़रा हंसती है। ये निगाहें जिन्हे देख लें वो राना हो जाए, जो महरूम हो इन निगाहों से फना हो जाए, गर्द में भी उसे जन्नतें पनाह हो जाएँ, जो ये निगाहें किसी की आशना हो जाएँ। कोई समझा नहीं इन निगाहों की नवाज़िशें, अजब हैं, मगर लोग कहते हैं, यही निगाहें बा-खुदाई का सबब हैं, इन्ही निगाहों की तो वो निगाह-ए-क़वायद करते हैं, झूठ नहीं, इन्ही निगाहों को निगाह-ए-इनायत कहते हैं। ...

May 7, 2014  · #182

एक हद्द होती है खूबसूरती की

जो थी नहीं किसी के बस की , वो बात आपने आज कर दी, एक हद्द होती है खूबसूरती की, आपने जो आज पार कर दी। नाम की सुध नहीं, काम का ख्याल नहीं, लोग जो करने बैठे बातें इधर उधर की, भूला भी लौट आये, जिसे याद हो भटक जाए, ऐसी हालत है आज संसार भर की, एक हद्द होती है खूबसूरती की, आपने जो आज पार कर दी। ...

May 6, 2014  · #181

उसमे थोड़ा सच भी था

उसने कहा, मेरी आँखों में देखो और बताओ क्या दिखता है? मैंने कहा, निहायत ही घटिया ये सवाल कैसा है? उसने कहा बकवास बंद करो मुझे जानना है! मैंने कहा, अच्छा फिर सुनो, तुम्हारी आँखों पर मेरा क्या मानना है। वो सामने बैठी और गौर से सुनने लगी, मैंने गाला साफ़ कर दास्तान-ए-अँखियाँ शुरू की … क्या तुमने किसी बच्चे की आँखों में देखा है ? मासूमियत के सिवा उनमे कुछ और कभी मिलता है ? वो ही मासूमियत दिखती है तुम्हारी आँखों में। एक मासूमियत जो कभी घटती नहीं, एक मासूमियत जो कभी मिटटी नहीं। ...

April 27, 2014  · #179

हैप्पी बर्थडे अम्बे माता

हैप्पी बर्थडे अम्बे माता, बोलो हैप्पी बर्थडे अम्बे माता, जो कोई तुम को विश देवत, जो कोई तुम को विश देवत, ऑलवेज समथिंग गुड ही पाता, बोलो हैप्पी बर्थडे अम्बे माता। कद काठी छोटो बच्चन सी, बातें जैसे दादी माता , हाँ बातें जैसे दादी माता। जो कोई भक्तजन बोर होवत, जो कोई भक्तजन बोर होवत, गॉसिप करन नाल त्वाडे कोल ही आता, बोलो हैप्पी बर्थडे अम्बे माता। ...

April 21, 2014  · #178